नई दिल्ली: बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन को करीब तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन वो अपने प्रसंशकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. लोग आज भी उनकी चर्चा करते हैं. सुषमा स्वराज ट्विटर पर खूब एक्टिव रहा करती थीं. कई लोगों की मदद उन्होंने ट्विटर के जरिए ही की थी. इसके लिए लोग आज भी उनकी तारीफ करते हैं और उन्हें याद करते हैं.


आज भी लोग सुषमा स्वराज के बारे में उनके पति स्वराज कौशल से जिक्र करते हैं. ये बातचीत ट्विटर पर होती है. लोग कुछ पूछते हैं तो स्वराज कौशल इसका जवाब जरूर देते हैं. इस दौरान ही अपने एक ट्वीटर में स्वराज कौशल ने एक राज की बात बताई. उन्होंने बताया कि एम्स के डॉक्टर सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी करने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन सुषमा स्वराज ने कहा कि ये राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है और उन्होंने विदेश जाने से मना कर दिया.


शिवसेना नेता ने मोहन भागवत को लिखा खत, कहा- नितिन गडकरी को चर्चा के लिए भेजें, दो घंटे में विवाद सुलझ जाएगा


स्वराज कौशल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘’एम्स के डॉक्टर भारत में उसके किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए तैयार नहीं थे. उसने कहा कि ये देश के गौरव की बात है और विदेश जाने से मना कर दिया. उसने अपने सर्जरी  की तारीख तय की और डॉक्टर मुकुट मिन्ज से कहा आप सिर्फ इन्सट्रुमेंट पकड़िए, कृष्णा मेरी सर्जरी आप करेंगे.’’





महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़, शिवसेना के साथ जाने को एनसीपी तैयार, दुविधा में कांग्रेस

इसके आगे स्वराज कौशल ने लिखा, ‘’एक दिन बाद ही वह कुर्सी पर मुस्कुरा रही थीं. उसने कहा अगर हम विदेश जाते तो लोग हमारे डॉक्टर पर विश्वास खो देते. उसने अपने सर्जरी को एक आम सर्जरी की तरह ट्रीट किया. उसे सारा क्रेडिट एम्स के डॉक्टर्स, सिस्टर्स और स्टाफ्स को दिया जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.’’


यह भी देखें