पाकिस्तान के बुलावे पर करतारपुर साहिब जाएंगे दो मंत्री, नहीं जाएंगी सुषमा स्वराज
![पाकिस्तान के बुलावे पर करतारपुर साहिब जाएंगे दो मंत्री, नहीं जाएंगी सुषमा स्वराज Sushma Swaraj names two ministers for groundbreaking ceremony at Kartarpur Sahib corridor पाकिस्तान के बुलावे पर करतारपुर साहिब जाएंगे दो मंत्री, नहीं जाएंगी सुषमा स्वराज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/25071328/sushma-main-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल एवं एच एस पुरी पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाक जायेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया. पाकिस्तान में 28 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से न्यौता मिलने के कुछ देर बाद सुषमा की यह प्रतिक्रिया सामने आयी. शाह महमूद कुरैशी ने भारत से सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा था.
कुरैशी को लिखे पत्र में सुषमा ने पाकिस्तान आने का न्यौता देने के लिये उनका धन्यवाद किया और कहा कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियानों को लेकर अपनी पहले की प्रतिबद्धताओं के चलते वह करतारपुर साहिब नहीं आ सकतीं, लेकिन इस कार्यक्रम में हरसिमरत कौर बादल और पुरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नियत तिथि पर करतारपुर साहिब आने में मैं असमर्थ हूं. लेकिन मेरे माननीय साथी हरसिमरत कौर बादल एवं एच एस पुरी भारत सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.’’
सुषमा ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस गलियारे का निर्माण जल्द हो ताकि ‘‘हमारे नागरिक जल्दी से जल्दी इस गलियारे का इस्तेमाल कर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन कर सकें.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)