सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर हृदय रोगी नवजात के मदद की पेशकश की
नई दिल्ली: ट्विटर के जरिए लोगों की मदद करने को लेकर अपनी एक खास छवि बनाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो दिन के नवजात शिशु की मदद की पेशकश की. उसका जन्म भोपाल में हुआ है और उसे हृदय रोग है.
देव नाम के एक ट्विटर यूजर ने भोपाल के एक अस्पताल में कल जन्मे शिशु का फोटो अपलोड किया और लिखा कि उसे हार्ट सर्जरी की जरूरत है.
2 day born baby boy need immediate heart surgery But whole bhopal do not have 1 doctor to do this plz help #pmoindia @narendramodi @JPNadda pic.twitter.com/CuJyUPpBvJ
— DEV (@d2dev) January 25, 2017
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर मदद की अपील का जवाब दिया. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमने परिवार से संपर्क किया और अपने भोपाल कार्यालय के जरिए मेडिकल रिपोर्ट हासिल की. एम्स के कार्डिक सर्जरी प्रमुख डॉ बलराम ऐरन ने शीघ्र सर्जरी की सलाह दी. हम एम्स दिल्ली में शिशु की सर्जरी की व्यवस्था कर सकते हैं. परिवार को फैसला करना है.’’
We contacted the family and got the medical reports through my Bhopal office. Dr.Balram Airan Head Cardiac surgery AIIMS advises /1 — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 26, 2017
an early surgery. We can organise the baby's surgery in AIIMS Delhi. The family has to decide./2 — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 26, 2017
गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं और लोगों की मदद करने में हर संभव प्रयास करती हैं.