नई दिल्ली: ट्विटर के जरिए लोगों की मदद करने को लेकर अपनी एक खास छवि बनाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो दिन के नवजात शिशु की मदद की पेशकश की. उसका जन्म भोपाल में हुआ है और उसे हृदय रोग है.
देव नाम के एक ट्विटर यूजर ने भोपाल के एक अस्पताल में कल जन्मे शिशु का फोटो अपलोड किया और लिखा कि उसे हार्ट सर्जरी की जरूरत है.
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर मदद की अपील का जवाब दिया. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमने परिवार से संपर्क किया और अपने भोपाल कार्यालय के जरिए मेडिकल रिपोर्ट हासिल की. एम्स के कार्डिक सर्जरी प्रमुख डॉ बलराम ऐरन ने शीघ्र सर्जरी की सलाह दी. हम एम्स दिल्ली में शिशु की सर्जरी की व्यवस्था कर सकते हैं. परिवार को फैसला करना है.’’
गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं और लोगों की मदद करने में हर संभव प्रयास करती हैं.