OIC की बैठक के लिए दुबई पहुंची सुषमा स्वराज, पाक के विरोध के बावजूद होगा भव्य स्वागत
पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है कि संगठन का सदस्य ना होने पर भारत को विशेष अतिथि के तौर पर क्यों बुलाया जा रहा है. फिलहाल पाकिस्तान के विरोध का इस बैठक पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. भारतीय विदेश मंत्री का बैठक में भव्य स्वागत मिलेगा.
दुबई: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन (आईओसी) के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच गईं हैं. यह संगठन 57 देशों का प्रभावशाली समूह है. सुषमा शुकवार को दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण बैठक में शामिल होंगी. यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में ओआईसी बैठक में आमंत्रित किया गया है.
UAE: External Affairs Minister Sushma Swaraj arrives in Abu Dhabi. She will attend a conclave of the Organisation of Islamic Cooperation (OIC) there as the Guest of Honour. pic.twitter.com/444QLAFezQ
— ANI (@ANI) February 28, 2019
सुषंमा स्वराज के दौरे पर जाने से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक के लिए अबू धाबी रवाना हो गईं. पहली बार भारत को सम्मानित अतिथि का दर्जा दिया गया है. विदेश मंत्री पूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकें करेंगी.
पाकिस्तान भारत के इस्लामी सहयोग संगठन (आईओसी) की बैठक में शामिल होने का विरोध कर रहा है. पाकिस्तान में पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियों के नेताओं इसे लेकर आपत्ति जताई है कि संगठन का सदस्य ना होने पर भारत को विशेष अतिथि के तौर पर क्यों बुलाया जा रहा है. फिलहाल पाकिस्तान के विरोध का इस बैठक पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. भारतीय विदेश मंत्री का बैठक में भव्य स्वागत मिलेगा.