नई दिल्लीः आतंकवाद के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. एक कार्यक्रम के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकती है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान इतने ही उदार और स्टेट्समैन हैं तो वह मसूद अजहर को हमारे हवाले कर दें.


सुषमा स्वराज ने कहा, ''इमरान अगर इतने उदार हैं तो मसूद अजहर को भारत को सौंप दें. पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करे.'' विदेश मंत्री ने कहा, ''पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ने ली. जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली हमने उसके संगठन को निशाना बनाया. ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने जैश की तरफ से हम पर हमला क्यों किया?''


उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान न केवल जैश को अपनी सरजमीं पर जगह दिए हुए है बल्कि फंड भी मुहैया करा रहा है. जब पीड़ित देश जैश पर कार्रवाई करते हैं तो वह आतंकी गुट की तरफ से भारतीय सीमा में हमला करता है. वहां के विदेश मंत्री कहते हैं कि जैश का सरगना मसूद अजहर बीमार है. वह घर से नहीं निकल सकता है. थोड़ी देर बाद पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी कहते हैं कि मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं है.''


बता दें कि बुधवार को चीन ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर फिर से अडंगा लगा दिया है. फैसले से कुछ घंटे पहले चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर आतंकी मसूद अजहर को बचा लिया. इस तरह भारत समेत फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन की मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की कोशिशों को झटका लगा है.


अशोक गहलोत का दावा- कांग्रेस की सरकारों के दौरान 15 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक


अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगी या नहीं? देखिए