नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर अपनी विनम्र छवि का उदाहरण पेश किया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर पासपोर्ट मिलने में देरी के कारण विदेश मंत्री पर बिगड़ गए. उन्होंने सुषमा स्वराज को काफी बुरा-भला कह दिया. इसके बावजूद विदेश मंत्री ने कहा कि आपकी तारीफ के लिए धन्यावाद. आपकी मदद जल्द की जाएगी.


दरअसल, सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था, "आप चौकीदार नहीं, एक शर्महीन मंत्री हैं जो अपने फायदे के लिए फेक न्यूज का इस्तेमाल करती हैं." यूजर ने कहा, "मैं एक सामान्य आदमी हूं. पासपोर्ट में देरी के कारण मैं एक अच्छी नौकरी के अवसर को खो चुका हूं. उम्मीद है मुझे पासपोर्ट जल्द मिलेगा."





इतने कठोर भाषा का इस्तेमाल अपने खिलाफ होने के बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस व्यक्ति पर गुस्सा नहीं किया. मंत्री ने युवक की मदद करने का आश्वासन दिया. सुषमा स्वराज ने कहा, "आपकी तारीफ के लिए धन्यवाद. दफ्तर के लोग आज ही आप से संपर्क करेंगे और आपको पासपोर्ट जल्द मिलेगा."


वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार के अनेक मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है. इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान से की थी. पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं के ट्विटर हैंडल पर चौकीदार और 'मैं भी चौकीदार' लिखने को कांग्रेस पार्टी के उस हमले का जवाब माना जा रहा है जिममें पार्टी पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए 'चौकीदार चोर है' कहती है.


यह भी पढ़ें-

ISRO की बड़ी कामयाबी, दुश्मन देशों पर नजर रखने वाले एमीसेट सहित 29 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च

शेयर मार्केट: नए वित्त वर्ष में सेंसेक्स की नई ऊंचाई, पहली बार 39 हजार के पार

चुनाव प्रचार के लिए हेमा मालिनी पहुंच गई खेत में गेहूं काटने, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

देखें वीडियो-