जब सुषमा स्वराज ने किया मंगल ग्रह पर मदद भेजने का वादा, ट्वीट वायरल
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुषमा ट्विटर के जरिए लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. मिस्र की इमान अहमद को वीजा दिलाना हो या फिर विदेश में फंसे किसी भारतीय की मदद करनी हो सुषमा लोगों की मदद के लिए ट्विटर के माध्यम से हर समय उपलब्ध रहती हैं.
लेकिन आज सुबह जो ट्वीट सुषमा स्वराज को टैग करके किया गया वह एकदम अलग और हट के था. करन सैनी नाम के एक ट्वीटर यूजर ने सुषमा को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज जी मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं. 987 दिन पहले मंगलयान से जो खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेज रही हैं'
@SushmaSwaraj???? I am stuck on mars, food sent via ????????Mangalyaan (987 days ago), is running out, when is ????????Mangalyaan-II being sent ? @isro
— karan Saini (@ksainiamd) June 8, 2017
सुषमा स्वराज ने करन सैनी के ट्वीट का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया. सुषमा ने कहा,'अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाएंगे, तब भी इंडियन इंडियन एम्बेसी आपकी मदद करेगी'
Even if you are stuck on the Mars, Indian Embassy there will help you. https://t.co/Smg1oXKZXD
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 8, 2017
सुषमा के इस शानदार जवाब ने उनके फॉलोअर्स का दिल जीत लिया है. विदेश मंत्री के इस ट्वीट को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 5 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. विदेश मंत्री का ये ट्वीट वायरल हो चुका है.