नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुषमा ट्विटर के जरिए लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. मिस्र की इमान अहमद को वीजा दिलाना हो या फिर विदेश में फंसे किसी भारतीय की मदद करनी हो सुषमा लोगों की मदद के लिए ट्विटर के माध्यम से हर समय उपलब्ध रहती हैं.
लेकिन आज सुबह जो ट्वीट सुषमा स्वराज को टैग करके किया गया वह एकदम अलग और हट के था. करन सैनी नाम के एक ट्वीटर यूजर ने सुषमा को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज जी मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं. 987 दिन पहले मंगलयान से जो खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेज रही हैं'
सुषमा स्वराज ने करन सैनी के ट्वीट का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया. सुषमा ने कहा,'अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाएंगे, तब भी इंडियन इंडियन एम्बेसी आपकी मदद करेगी'
सुषमा के इस शानदार जवाब ने उनके फॉलोअर्स का दिल जीत लिया है. विदेश मंत्री के इस ट्वीट को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 5 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. विदेश मंत्री का ये ट्वीट वायरल हो चुका है.