(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशील मोदी ने लालू पर साधा निशाना, कहा- रघुवंश सिंह RJD के कर्ण थे उनके जाने से धर्मयुद्ध हार गए
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पैसे या जमीन लिखवाने के बदले टिकट देने वाले लालू प्रसाद ने पार्टी को अमीरों के हाथ बेच दिया. आरजेडी अब राज्यसभा में भी गरीब-गुरबा को नहीं भेजती है.
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुवंश प्रसाद सिंह एक गलत पार्टी में अच्छे आदमी की तरह रहे. वे आरजेडी के कौरव दल में महारथी कर्ण थे. उन्हें न रोक पाकर लालू प्रसाद की पार्टी ने धर्मयुद्ध की घोषणा से पहले अपनी पराजय सुनिश्चित कर ली. रघुवंश बाबू तो उसी समय पार्टी छोड़ देते, जब आरजेडी ने ऊंची जाति के गरीबों को 10 फीसद रिजर्वेशन देने के मोदी- सरकार के फैसले का खुल कर विरोध किया था, लेकिन धैर्य की भी सीमा होती है.
उन्होंने आगे कहा कि सम्पत्ति का लोभ, परिवारवाद और पुत्र मोह ने लालू प्रसाद की राजनीतिक पारी लगभग खत्म कर दी. लालटेन में बुझने से पहले की भभक दिख रही है. जो भी लोग पिछले 30 साल में सामाजिक न्याय के उनके झांसे में आये, वे धीरे-धीरे उनसे अलग होते चले गए. जो किसी मजबूरी में उनके साथ हैं, उन्हें किनारे लगा दिया गया.
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पैसे या जमीन लिखवाने के बदले टिकट देने वाले लालू प्रसाद ने पार्टी को अमीरों के हाथ बेच दिया. आरजेडी अब राज्यसभा में भी गरीब-गुरबा को नहीं भेजती है. वे इतने चुनाव केंद्रित हो गए हैं कि उन्हें न सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने का मुद्दा विचलित करता है, न देश की वायु सेना को राफेल मिलने से खुशी होती है और न ही बिहार को मिले 294 करोड़ के पैकेज में गरीब पशुपालकों-मछली पालकों की भलाई नजर आती है.
यह भी पढ़ें-