Jammu Kashmir News: श्रीनगर के बेमिना इलाके में SKIMS अस्पताल के पास गोलियों की आवाज़ सुनी गई है. फायरिंग के बाद SKIMS अस्पताल के आस पास के इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. सूत्रों ने बताया है कि गोली तब चली जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आतंकी सुरक्षा कर्मियों पर फायरिंग कर के भागने में कामयाब रहे. संदिग्ध की तलाश अभी जारी है.


इस घटने के कुछ देर बाद पुलिस ने कहा कि एसकेआईएमएस अस्तपात के पास बेमिना में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हल्की गोलीबारी हुई. श्रीनगर पुलिस ने बताया है कि आम नागरिकों का सहारा लेकर आतंकी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे.


अक्टूबर में हुई 11 आम नागरिकों की हत्या


आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों ने 11 आम नागरिकों की हत्या कर दी थी. हालांकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर में अब हालात कहीं बेहतर हैं और लोग शांति एवं विकास की दिशा में बढ़ना चाहते हैं. केंद्रशासित प्रदेश में हाल में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली थी. डीजीपी सिंह ने स्थानीय आतंकवादियों से हथियार छोड़ने की अपील की और युवाओं से किताब-कलम उठाकर जम्मू-कश्मीर की समृद्धि और प्रगति की दिशा में काम करने का आह्वान किया था.


डीजीपी ने कहा था, ‘‘हालात अब कहीं बेहतर हैं. अभी जो माहौल है, उसमें लोग शांति चाहते हैं और हिंसा के खिलाफ हैं. हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने उन घटनाओं की निंदा की है. अब हालात बेहतर हैं. आपने यहां भागीदारी देखी, जो संकेत है कि लोग शांति और विकास की ओर बढ़ना चाहते हैं और हिंसा की निंदा करते हैं.’’


डीजीपी ने की थी ये अपील


डीजीपी ने स्थानीय आतंकवादियों से हथियार छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि न केवल वे अपनी जान से हाथ धोएंगे बल्कि वे अपने माता-पिता, समाज और लोगों के भी खिलाफ काम कर रहे हैं और हिंसा से हर कोई प्रभावित है.


Bihar liquor Deaths: बिहार में जहरीली शराब ने ली 31 की जान, तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना, जानें मुख्यमंत्री का क्या है दावा


तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का हर लम्हा, चार साल में पांचवीं बार पहुंचे पीएम ने कही यह बड़ी बात