Mumbai Threat Call: मुंबई को एक बार फिर 26/11 हमले जैसी धमकी देने का मामला सामने आया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) को राजस्थान (Rajathan) से एक संदिग्ध कॉल आया जिसमें मुबंई को दहलाने की खुली धमकी दी गई. 


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉल के दौरान शख्स ने खुद को राजस्थान निवासी बताया और कहा कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला एक बार फिर होने वाला है. इस कॉल के बाद मुबंई पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सूचित किया जिसके बाद राज्य पुलिस एक्टिव मोड (Active Mode) पर आ गई. 


कॉल करने वाला शख्स मानसिक तौर से बीमार


राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम देवेंद्र तंवर (Devendra Tanwar) है जो अजमेर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया, देवेंद्र मानसिक रूप से बीमार और कमजोर है. उसने आवेश में आकर मुंबई पुलिस को कॉल किया था. पुलिस ने कहा, ये धमकी भरा कॉल झूठा पाया गया है.


मुंबई में आतंकी हमले की मिली थी एनआईए को धमकी


बता दें, फरवरी महीने में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी. एनआईए को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद अलग-अलग शहरों में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी. एनआईए को शुरुआती जानकारी में पता चला था कि भेजा गया ईमेल पाकिस्तान के सर्वर से भेजा गया था.


एनआईए से मिली जानकारी के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले शख्स ने खुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि तालिबान संगठन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर इस मेल को भेजा गया है.


यह भी पढ़ें.


PM Modi Papua New Guinea Visit: पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पीएम मोदी, FIPIC बैठक से चीन पर कसेंगे नकेल, जानें आज का शेड्यूल