जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की पहचान हुई है. चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई करके लौटे एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रंमित होने का शक है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोरोना वायरस से संभावित संक्रमित डॉक्टर को अलग वॉर्ड में रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उनके पूरे परिवार की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं. डॉक्टर का इलाज सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने संदिग्ध मरीज के नमूने तत्काल पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी लैब भिजवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 4 जिलों में 18 व्यक्ति चीन की यात्रा कर लौटे हैं. संबंधित चारों जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इन सभी को 28 दिनों तक लगातार निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
जानलेवा Coronavirus को जानिए, क्या हैं इसके लक्षण, किन बातों का रखें ध्यान?
सात हवाई अड्डों पर 29,000 से अधिक यात्रियों की जांच
देश के सात हवाईअड्डों पर कोरोवायरस संक्रमण के संबंध में रविवार तक 137 उड़ानों से आए 29,000 से अधिक यात्रियों की जांच की गई है लेकिन अब तक एक भी मामला सकारात्मक नहीं पाया गया. मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''137 उड़ानों के 29,707 यात्रियों की जांच की गई. आज 22 उड़ानों के 4,359 यात्रियों की जांच की गई. कोरोनावायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया.''
मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि होने के मद्देनजर भारत ने नेपाल की सीमा से सटे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट और जौलजीबी में नेपाल के साथ लगती सीमा पर स्वास्थ्य दल तैनात किए गए हैं.''
चीन में कोरोनावायरस से अब 56 की मौत
अकेले चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 56 हो गई, वहीं सार्स जैसे विषाणु से संक्रमित होने वालों की संख्या 3000 पहुंचने की आशंका हैं जिसके मद्देनजर प्रशासन ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंधों में विस्तार किया है. हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान 1.1 करोड़ आबादी वाला शहर है और संक्रमण का मुख्य केंद्र हैं. हुबेई के महापौर ने रविवार को बताया कि 56 लोगों की मौत हुई है, 1975 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि शहर में 1,000 नए मरीज होने की आशंका है. यह जानकारी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने दी.