Baramulla Attack: बारामूला के पट्टन में CRPF के गश्ती दल पर संदिग्ध आतंकियों का हमला, दो जवानों समेत 5 घायल
Baramulla Attack: आज आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूल के पट्टन इलाके में सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए हैं.
Baramulla Attack: घाटी में आतंकी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे. आज आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूल के पट्टन इलाके में सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दई गई है.
आतंकियों ने पट्टन के बाजार में फेंका था ग्रेनेड
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने आज सुबह सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाने बनाने के लिए उनपर ग्रेनेड फेंका. आतंकियों ने ये ग्रेनेड पट्टन के बाजार में फेंका था. इसी वजह से जवानों के साथ-साथ आम नागरिक भी इस हमले में घायल हो गए. हालांकि घायलों में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं.
जम्मू-कश्मीर: बारामुला के पलहालन पट्टन के पास CRPF पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। इस हमले में 2 CRPF जवान और एक नागरिक घायल हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2021
(तस्वीरें समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/XgkpXhIHh6
इलाके की घेरा बंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी
फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और उन आतंकियों को ढूंढा जा रहा है, जिन्होंने ये ग्रेनेड फेंका है.
बता दें कि इस साल कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की ओर से कुल 133 आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि 38 विदेशियों सहित 150-200 अभी भी सक्रिय हैं. सुरक्षा बलों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 38 गैर-स्थानीय आतंकवादी जो ज्यादातर पाकिस्तान से हैं, वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं. साथ ही ये विदेशी आतंकवादी पूरे जम्मू कश्मीर में फैले हुए हैं और शहरों के साथ-साथ वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं.