कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले में  संदिग्ध तरीके से सैटेलाइट फोन से पाकिस्तान में कॉल किया गया. इसका सिग्नल ट्रेस किए जाने के बाद भारत-पाक सीमा के निकट बेरदो गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के बाद पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया.


कच्छ के एसपी मकरंद चौहान ने बताया कि बेरदो गांव के नजदीक 28 जून को सैटेलाइट फोन के संकेत आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों से खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस की 24 टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चार संदिग्धों को पकड़ा.


चौहान ने बताया, ''सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को की गई कॉल को लेकर उपग्रह संकेत का पता लगने के बाद छानबीन के लिए यहां जिले के भुज तालुका के बेरदो गांव में पुलिस के करीब 150 जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों की 24 टीमें बनायी गई''.


चौहान ने कहा, ''कॉल और संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिये हमने चार लोगों को पकड़ा गया. इसके साथ ही गांव और निकट के इलाके में कई घरों की छानबीन की''. मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से मना करते हुए चौहान ने कहा कि जांच जारी है .