कश्मीर में पकड़े गए चार आतंकियों के सहयोगी को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अली अकबर व्हाटसएप कॉल के जरिए आतंकियों के संपर्क में आया था. बाद में खुद भी फोन पर बातचीत करता था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने कश्मीर के बांदीपुरा में गिरफ्तार चार आतंकियों के सहयोगी को आज पकड़ लिया. महानिरीक्षक (यूपीएटीएस) असीम अरुण ने बताया कि आतंकी गतिविधियों में शामिल संदिग्ध शेख़ अली अकबर को एटीएस टीम लखनऊ के लोहिया पथ क्षेत्र से पूछताछ के लिए लायी थी. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अकबर गाजीपुर जिले में जमनिया थाने के कसेरा पोखरा का निवासी है.
Suspected terrorist Sheikh Ali Akbar, allegedly involved in terror activities in Kashmir, arrested by UP ATS from #Lucknow. pic.twitter.com/fYeIJCxMDT
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2018
अरूण ने बताया कि यूपी एटीएस को सूचना मिल रही थी कि संदिग्ध कश्मीर में चल रही आतंकी गतिविधियों में शामिल है जिसकी एटीएस की तरफ से निगरानी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि अकबर का संबंध कश्मीर के बांदीपुरा में कल पकड़े गए चार अभियुक्तों से है जो आतंकी संगठन से जुड़े हैं. चारों से पूछताछ के दौरान ही जानकारी मिली कि गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) का अकबर उनसे मिला हुआ है. उसने हथियार आपूर्ति के लिए 40,000 रुपये लिए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूपी एटीएस ने निगरानी शुरू की तो पाया कि अकबर लखनऊ आया है. उसे लोहिया पथ के पास ढूंढ लिया गया. उन्होंने बताया कि अली अकबर व्हाटसऐप कॉल के जरिए आतंकियों के संपर्क में आया था जिस पर बाद में खुद भी फोन पर बातचीत करता था. असीम अरुण ने बताया कि इसे पकिस्तान में बैठे आतंकियों ने ट्रेनिंग के लिए पकिस्तान भी बुलाया था लेकिन वह जा नहीं पाया. उन्होंने बताया कि अकबर के फ़ोन से जेहादी वीडियो मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है.