जम्मू: आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस के सस्पेंड डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच अब श्रीनगर से बढ़ कर जम्मू तक पहुंच गयी है. पुलिस ने इस मामले में सस्पेंड डीएसपी के साथ गिरफ्तार हिज्बुल आतंकी नावेद बाबा के भाई को जम्मू से गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.


नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने जम्मू कश्मीर पुलिस के सस्पेंड डीएसपी देविंदर और हिज्बुल मुजाहिदीन के कनेक्शन की पड़ताल के लिए अब अपनी जांच का दायरा श्रीनगर से बढ़ा कर जम्मू तक कर दिया है.


जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों की माने तो इस मामले की तह तक जाने के लिए जम्मू पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने जम्मू के बठिंडी इलाके से हिज्बुल के गिरफ्तार आतंकी नावेद बाबू के भाई इरफान को गिरफ्तार किया है.


चंडीगढ़ में पीएचडी कर रहा है इरफान


सूत्रों के मुताबिक करीब 34 साल के इरफान का पूरा नाम सईद मोहम्मद इरफान है और वो चंडीगढ़ में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है. इरफान ने जम्मू के बठिंडी इलाके में करीब 15 दिन पहले ही एक मकान किराये पर लिया था और उस मकान के मालिक बरकत हुसैन ने इरफान की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी.


जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अपनी पूछताछ में देवेंद्र सिंह ने यह कबूला है कि वो पिछली सर्दियों में भी नावेद बाबू को जम्मू लाया था और तब नावेद जम्मू में एक महीने से अधिक दिनों तक रुका था. जम्मू से वापस श्रीनगर पहुंचने पर नावेद बाबू ने वहां कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर 20 से अधिक हत्याएं की. जिनमें कश्मीर सेब लेने पहुंचे ट्रकों के ड्राइवर भी शामिल हैं.


जांच एजेंसियों को अंदेशा है कि नावेद के जम्मू पहुंचने से कुछ दिन पहले ही अगर उसका भाई जम्मू में एक नया मकान किराये पर लेता है तो इससे साफ जाहिर है कि उसे नावेद के जम्मू पहुंचने की खबर थी. जांच एजेंसियां यह भी पता करने में जुटी हैं कि क्या पिछली बार नावेद अपने भाई इरफान के पास ही ठहरा था या वो किसी और ठिकाने पर रुका हुआ था. जांच एजेंसियां अब हिज्बुल के जम्मू में बैठे मददगारों की तलाश में भी जुटी हैं.


वहीं जांच एजेंसियों के मुताबिक देवेंद्र सिंह ने पूछताछ में यह भी बताया है कि वो आतंकी नावेद बाबू को सरेंडर करवाने के लिए जम्मू ला रहा था. लेकिन, जब जांच एजेंसियों ने उससे यह पुछा कि क्या उसने नावेद बाबू के सरेंडर की बात किसी वरिष्ठ अफसर से की थी तो इस पर देवेंद्र सिंह मुकर गया. जिसके बाद अब जांच एजेंसियां उसके हर बयान की तथ्यों के आधार पर जांच कर रही हैं. जांच एजेंसियों की माने तो देवेंद्र सिंह की पूछताछ और छानबीन जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जिनकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


गैर बीजेपी शासित राज्यों में CAA को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है केंद्र सरकार- ममता बनर्जी


बिल गेट्स के इन नुस्खों को जीवन में अपनाकर आप रह सकते हैं खुश