24-25 फरवरी की रात को ताहिर हुसैन को किया गया था रेस्क्यू- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा कि ताहिर हुसैन को उसने बचाया. 24-25 फरवरी की रात को उसे रेस्क्यू किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ताहिर फरार है. उसके खिलाफ 27 फरवरी को एफआईआर दर्ज किया गया था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी (क्राइम) एके सिंगला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन को हिंसा के दौरान रेस्क्यू किया था. उन्होंने कहा कि 24-25 फरवरी की रात को ताहिर हुसैन वहां फंसा हुआ था. उसे वहां से निकाला गया. हिंसा के आरोप पर ताहिर हुसैन ने भी यही कहा था कि उसने पुलिस को कॉल किया था.
27 फरवरी को ताहिर हुसैन के खिलाफ दर्ज हुआ था एफआईआर
हालांकि, हिंसा के आरोप का मामला दर्ज होने के बाद से ताहिर फरार है. उसने ये भी कहा था कि वो पुलिस की जांच में मदद करेगा लेकिन फरार हो गया. पुलिस के हाथ खाली है. ताहिर हुसैन को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दी गई है. हिंसा में मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के पिता की शिकायत के बाद ताहिर हुसैन के खिलाफ 27 फरवरी को एफआईआर दर्ज किया गया था.
तैश में आकर शाहरुख ने चलाई गोली- पुलिस
उधर आज दिल्ली पुलिस ने हिंसा के दौरान पिस्तौल लहराने वाले आरोपी शख्स शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यूपी के शामली से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि उसके पास मुंगेर की पिस्तौल थी. जुराब बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक से शाहरुख ने पिस्तौल खरीदी थी. पुलिस ने बताया कि उसने तैश में आकर गोली चला दी थी. पिस्तौल सेमी ऑटोमेटिक है.
म्यूजिक वीडियो भी बना चुका है शाहरुख- पुलिस
एके सिंगला ने ये भी बताया कि शाहरुख मॉडलिंग करता था और टिक-टॉक का वीडियो बनाता था. उसने अपना कोई म्यूजिक वीडियो भी बनाया है जो अभी लॉन्च नहीं हुआ है. इसके पिता पर ड्रग और फेक करेंसी का केस है. शाहरुख पर पहले कोई केस दर्ज नहीं था. वह पहले सीपी गया, फिर जालंधर गया, उसके बाद बरेली और फिर शामली गया. इसके बाद बस स्टैंड से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.