'सेना की सस्पेंडेड महिला कर्नल ने की आत्महत्या की कोशिश,' पति ने ब्रिगेडियर पर लगाए गंभीर आरोप
Army Colonel Suicide: पीड़ित महिला कर्नल के पति ने पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को पश्चिमी कमान और 9 कोर के कमांड ने प्रताड़ित किया, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.
Army Colonel Suicide: हरियाणा के अंबाला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अंबाला में तैनात एक सस्पेंड चल रही महिला कर्नल ने अपनी जान देने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके पति ने आरोप लगाया कि पश्चिमी कमान और मुख्यालय 9 कोर के सीनियर अधिकारियों के महिला कर्नल को प्रताड़ित किए जाने के बाद यह कदम उठाया है. हालांकि, सेना ने इस बात से इनकार किया कि कर्नल ने आत्महत्या करने का कोई प्रयास किया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का कहना है कि सस्पेंड चल रही महिला कर्नल को मामूली घाव था, जिसका इलाज किया गया है. महिला अधिकारी ने 13 जुलाई को अपनी गर्दन पर घाव कर लिया था, जिसके बाद उसे अंबाला के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे मनोवैज्ञानिक जांच के लिए चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था.
महिला कर्नल ने सस्पेंड होने के 4 दिन बाद की सुसाइड की कोशिश
हालांकि, ये घटना मुख्यालय की 40वीं आर्टिलरी डिवीजन के डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग के 9 जुलाई को कर्नल को 90 दिनों की अवधि के लिए सस्पेंड किए जाने के 4 दिन बाद हुई है. जहां महिला कर्नल के खिलाफ सेना की ओर से कई खामियों के आरोपों के आधार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई थी.
ब्रिगेडियर पर मानसिक रूप से परेशान करने के लगाए आरोप
इस बीच पीड़ित महिला कर्नल के पति ने अंबाला पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को पश्चिमी कमान और मुख्यालय 9 कोर के कमांड ने प्रताड़ित किया, जिसके चलते उनकी पत्नी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पति ने एक सुसाइड नोट भी शेयर किया है. जिसे महिला कर्नल ने लिखा है, पश्चिमी कमान मुख्यालय में तैनात एक ब्रिगेडियर पर मानसिक रूप से परेशान किया.
बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही- नवतेज सिंह
वहीं, अंबाला कैंट पुलिस स्टेशन के तहत रेजिमेंट मार्केट पुलिस चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर नवतेज सिंह ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास के बारे में शिकायत मिली है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने चंडीमंदिर में कर्नल का बयान दर्ज करने की दो बार कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि वह बयान के लिए फिट नहीं है. आज हमने उसका बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने कुछ लोगों के नाम लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा कि घटना से जुड़े तथ्यों की अभी पुष्टि होनी बाकी है.
फर्जी अकाउंट से 'गंदे मैसेज' सोशल मीडिया पर किए थे शेयर- पीड़ित पति
इस बीच पीड़ित महिला के पति ने दावा किया है कि उनकी पत्नी को अपमान और उत्पीड़न सहना पड़ा. क्योंकि उन्हें हिमाचल प्रदेश के योल से अंबाला में तैनात किया गया था. जिसके 5 दिन बाद ही उन्हें ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया गया था. उन्होंने दावा किया कि फर्जी अकाउंट से 'गंदे मैसेज' व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे. पति ने कहा कि पश्चिमी कमान के अधिकारियों ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण आत्महत्या का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को उनकी पिछली पोस्टिंग पर स्टेशन कमांडर ने उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और चरित्र हनन के कृत्यों को उजागर करने के लिए प्रताड़ित किया गया था.
पश्चिमी कमान मुख्यालय ने सुसाइड के आरोपों को किया खारिज
पीड़ित महिला कर्नल के पति का कहना है कि सेना के नियमों के अनुसार इस घटना में कोई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश नहीं दिया गया है. इसके साथ ही, पश्चिमी कमान मुख्यालय ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि महिला कर्नल ने कोई सुसाइड करने की कोशिश की थी. पश्चिमी कमान मुख्यालय का कहना है कि महिला अधिकारी को एक सतही घाव था, जिसका इलाज अंबाला के सैन्य अस्पताल में एक टांके से किया गया. फिलहाल, वे ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee: 'बांग्लादेशी दस्तक देंगे तो हम उन्हें शरण देंगे...', शहीद दिवस रैली में बोलीं ममता बनर्जी