नई दिल्ली: ससपेंडेड आईएएस अधिकारी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार ने सोमवार को करप्शन के एक मामले में सीबीआई की तरफ से अपनी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दावा किया कि उन्हें सबक सिखाने के लिए ऐसा किया गया.
ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि जंग ने उनसे दिल्ली सरकार की ओर से चलने वाले एक विश्वविद्यालय के ‘कुलपति’ को फंसाने के लिए दबाव डाला लेकिन पदाधिकारी के खिलाफ कोई मामला नहीं बन सका.
करप्शन के कथित मामले में सीबीआई जांच के संदर्भ में 1989 बैच के अधिकारी ने दावा किया कि जंग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी और सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की और ‘राष्ट्रीय हित’ में उन्हें सबक सिखाने के लिए कहा.
हालांकि जंग के कार्यालय ने इस मुद्दे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया.