कोविड-19 से संबंधित मामले में निलंबित किए एक लोको पायलट ने अपने बॉस को शहद गिफ्ट किया है. लोको पायलट ने बताया कि रेलवे उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद नहीं था लेकिन उन्हें अपने बॉस की सेहत को लेकर काफी चिंता है. इसलिए वे अपने बॉस को शहद गिफ्ट कर रहे हैं. बता कि सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा उठाने को लेकर लोको पायलट निलंबित किए गए थे.


पायलट ने अपने बॉस को शहद के साथ एक लेटर भी भेजा. उन्होंने अपने बॉस के लिए लिखा, "भले ही आपको मेरी सेहत की चिंता ना हो लेकिन मुझे आपकी सेहत की चिंता है. इसलिए आज मैं आपको शहद गिफ्ट करना चाहता हूं. इससे आपकी इम्युनिटी बनी रहेगी. साथ ही मैं भगवान से कामना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें."


साफ़ तौर पर नहीं बताई गई सस्पेंशन की वजह


लोको पायलट केसी प्रधान साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिविजन में कार्यरत थे. प्रधान के अनुसार, उनका सस्पेंशन नागपुर स्टेशन पर विदर्भ एक्सप्रेस को 17 मिनट की देरी से पहुंचाने पर हुआ है. हालांकि, प्रधान के सस्पेंशन की वजह साफ़ तौर पर नहीं बताई गई है.  कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया.


पायलट प्रधान ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप


इधर, पायलट प्रधान ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही से वे संक्रमित हुए हैं. साथ ही उनकी वजह से उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हुए. उनका कहना है कि इस पूरे मामले की दोबारा से जांच होनी चाहिए. बता दें कि वरिष्ठ लोको पायलट केसी प्रधान को उनके बॉस सिनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कुणाल कपूर ने 2 नवंबर को सस्पेंड कर दिया था.


ये भी पढ़ें 


कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर, सीरम ने देश में 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी


अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस