Hanuman Janmotsav: बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा का दावा, हनुमान जन्मोत्सव रैली में जाने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार
Suspended MLA Of BJP T Raja Singh: तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया है कि हनुमान जन्मोत्सव रैली में शामिल होने पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
T Raja Singh Arrested: बीजेपी से निलंबित चल रहे विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया है कि गुरुवार (6 अप्रैल) को हनुमान जन्मोत्सव रैली में जाने से ठीक पहले तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो और एक फोटो शेयर करते हुए भारत राष्ट्र समिति (BRS) नीत तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने लिखा, ''मेरे निर्वाचन क्षेत्र गोशामहल में हनुमान जन्मोत्सव रैली में शामिल होने से ठीक पहले बीआरएस सरकार के निर्देश पर तेलंगाना पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.'' इसी के साथ टी राजा ने पूछा, ''अब तेलंगाना में भी हिंदू रैली तक में हिस्सा नहीं ले सकते?''
Arrested by Telangana Police on the instruction of BRS Govt just before joining #HanumanJanmotsav rally in my #Goshamahal Constituency.
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) April 6, 2023
Now Hindus can't even take part in the rally also in Telangana? pic.twitter.com/Tdw5HhjrcW
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, हैदराबाद में टी राजा सिंह को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया है. पुलिस विधायक को बोलारम पुलिस स्टेशन में ले गई है.
भाजपा से निलंबित विधायक टी. राजा सिंह (#TRajaSingh) को हैदराबाद (#Hyderabad) में पुलिस ने उस समय एहतियातन हिरासत में ले लिया, जब वह हनुमान जयंती (#HanumanJayanti) की रैली में भाग लेने जा रहे थे। टी. राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें बोलारम पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित… pic.twitter.com/HRTU4ynWnO
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 6, 2023
विवादों से रहा है टी राजा सिंह का नाता
बता दें कि दूसरे समुदाय के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों की वजह पिछले साल अगस्त में टी राजा सिंह को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. विधायक ने कथित तौर पर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हैदराबाद में शो न करने की धमकी दी थी और उसके बाद मोहम्मद पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन पर कानूनी कार्रवाई की गई. विधायक को गिरफ्तार भी होना पड़ा.
हाल में टी राजा ने 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली थी. इस दौरान भी उन पर दो समुदायों को भड़काने और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा. जिसे लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं, महाराष्ट्र पुलिस में भी टी राजा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई. आरोप है कि करीब दो महीने पहले उन्होंने मुंबई की एक रैली में भड़काऊ भाषण दिया था.