MP-CG-Rajasthan CM Race: तेलंगाना में गुरुवार (7 दिसंबर) को रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और मिजोरम में भी सीएम तय हो चुका है, लेकिन हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का मामला लटका हुआ है. माना जा रहा है कि तीनों राज्यों में सीएम का ऐलान रविवार (10 दिसंबर) तक हो जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने विधायक दलों के नेताओं के चुनने के लिए शुक्रवार (8 दिसंबर) को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा कर सकती है. इसके बाद वे संबंधित राज्यों की यात्रा करेंगे और भावी मुख्यमंत्रियों के नाम तय किए जाएंगे. पार्टी नेता ने यह भी कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री की पसंद पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
पीएम मोदी और अमित शाह की लगातार तीसरे दिन हुई मुलाकात
तीन राज्यों के सीएम चेहरों को लेकर हलचल के बीच गुरुवार (7 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक हुई है. गुरुवार को पीएम आवास पर बैठक करीब दो घंटे चली.
संभावित नामों में से अब तक किस-किसने की शीर्ष नेताओं से मुलाकात?
3 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के संभावित चेहरों और शीर्ष नेताओं की मुलाकातों का दौर जारी है. इस बीच राजस्थान की तिजारा सीट से जीते नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
दूसरी ओर से राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. करीब एक घंटे चली मुलाकात के दौरान राजे के साथ बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकात की.
इस बीच राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा. मैं संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली आया हूं.
राजस्थान में सीएम रेस में वसुंधरा राजे या बाबा बालकनाथ ही नहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम भी शामिल माने जा रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगा है जेपी नड्डा से मुलाकात का समय
उधर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर जबरदस्त हलचल है. मध्य प्रदेश के अनुभवी बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी गृह मंत्री शाह से मुलाकात की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए समय मांगा है.
वहीं, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए रेस में शामिल केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की है. सूत्रों ने इन मुलाकातों को नियमित बैठक बताया है.
नरेंद्र तोमर और प्रहलाद पटेल के नाम शिवराज के साथ सीएम रेस में
एमपी में चुनाव जीतने वाले नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं. उन्हें शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. तोमर और पटेल विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए इन नामों की चर्चा
छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा ओबीसी समुदाय से आने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अनसूचित जनजाति से आने वालीं गोमती साई और लता उसेंडी उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि, छवि और अपेक्षाकृत युवा प्रोफाइल के कारण राज्य में सीएम पद के लिए दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं.