नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार को लेकर तस्वीर जैसे ही साफ होती दिखती है अचानक कोई ना कोई ऐसा बयान आ जाता है जिससे कई सारे सवाल खड़े हो जाते हैं. बुधवार शाम तक यह लगने लगा था कि महाराष्ट्र में एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार शपथ ले लेगी और जल्द ही इसका एलान भी हो जाएगा लेकिन गुरुवार आते आते एनसीपी की तरफ से ऐसा बयान आ गया जिसने कई सारे सवाल फिर खड़े कर दिए हैं.


एनसीपी सांसद का बयान मुख्यमंत्री पद पर अभी तक चर्चा नहीं
एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि अभी सीएम पद को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है. रही बात शिवसेना के बयान की जिसमें वह 5 साल मुख्यमंत्री पद की बात कर रही है यह उनका मत हो सकता है लेकिन हमारा यह मानना है कि अगर शिवसेना के पास 56 विधायकों की ताकत है तो हमारे पास भी 54 विधायक हैं यानी कि शिवसेना से महज़ 2 कम. ऐसे में चाहते तो हम भी यही हैं कि मुख्यमंत्री हमारा भी बने.


शिवसेना कर रही है मुख्यमंत्री पद पर सहमति का दावा
एनसीपी सांसद का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब शिवसेना की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे और पूरे 5 वर्ष के लिए उनका कार्यकाल होगा और इस बात को लेकर आम सहमति बन चुकी है.


महाराष्ट्र में सुपर कमेटी और कॉर्डिनेशन कमेटी चलाएगी सरकार, जानें कौन-कौन होंगे इसके सदस्य


कई गांठे अभी भी सुलझना बाकी
एनसीपी संसद का यह बयान यह भी दिखाता है कि अभी इस मामले में कई सारे ऐसे पहलू हैं जिन पर चर्चा होना बाकी है या अगर चर्चा हुई भी है तो आम सहमति नहीं बनी है. इसी वजह से शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी अलग-अलग मुद्दों पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं.


इसका मतलब साफ है कि जब तक इन मुद्दों पर सहमति नहीं बन जाती महाराष्ट्र में सरकार को लेकर किसी भी तरीके के बड़ा एलान नहीं किया जाएगा. शरद पवार ने अपने नेताओं की बैठक में इस बात का पहले भी ज़िक्र कर दिया था कि जब तक शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार को लेकर सभी तरह की आशंकाएं दूर नहीं हो जाती तब तक जल्दबाज़ी में किसी तरह का एलान नहीं होगा.


क्या कांग्रेस मानेगी सावरकर को भारत रत्न देने की शिवसेना की मांग?