सरकार ने मंगलवार को निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को 30 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दिया. हालांकि, नागरिक विमानन महानिदेशालय या  डीजीसीए कार्यालय की ओर से कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी के बाद उड़ानों को संचालित किया जा सकता है. इसके साथ ही वंदे भारत मिशन और यूएस जर्मनी और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ शुरू की गई ट्रैवल बबल इंडिया के तहत निर्धारित फ्लाइट जारी रहेंगी और यात्री सरकारी दिशा-निर्देशो के मुताबिक हवाई यात्रा कर सकेंगे.


23 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया गया था सस्पेंड


बता दें कि 23 मार्च, 2020 को निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके जल्द ही शुरू होने का कोई संकेत नहीं है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आदेश जारी किया है कि  30 अप्रैल, 2021 की रात 11.59 बजे (भारतीय समय) तक निर्धारिच अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री सेवाएं निलंबित रहेंगी.


आदेश में ये भी कहा गया है कि यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा जिन्हें विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अप्रूव किया गया है. इसके साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि, "अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर मामले के आधार पर अनुमति दी जा सकती है."


वंदे भारत मिशन के जरिए की जा रही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने संचालित


गौरतलब है कि भारत कई स्थानों पर वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों का संचालन कर रहा है और अब तक 27 देशों के साथ एयर बबल बना चुका है. जिन यात्रियों को अनुमति दी गई है वे अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा वंदे भारत मिशन और एयर बबल की व्यवस्था पर ही कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता, जानिए आज की ताजा कीमतें


महाराष्ट्र में सियासी घमासान: राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी के बड़े नेता, उद्धव से रिपोर्ट मांग सकते हैं गवर्नर