Suspicious Bag Found in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके में एक घर में गुरुवार दोपहर एक संदिग्ध बैग (Suspicious Bag) मिला. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और NSG मौके पर पहुंची. संदिग्ध बैग में IED मिलने की जानकारी सामने आई है. जिस मकान से IED बरामद हुई है वो कासिम नाम के शख्स का है, जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का सेकंड फ्लोर एक लड़के को किराए पर दिया था.


10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी IED का बैग कमरे पर छोड़कर फरार हो गए. दिल्ली पुलिस को दोपहर 2 बजे इलाके में संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी. स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, ये बैग ओल्ड सीमापुरी  के मकान नंबर डी-49 सुनारों वाली गली में एक घर में मिला.






दरअसल दिल्ली के गाजीपुर में कुछ समय पहले जो RDX मिला था उस मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम दिल्ली के सीमापुरी इलाके के घर में पहुंची थी. तलाशी के दौरान बैग में संदिग्ध बैग मिला है जो सील पैक था.


बता दें कि 14 जनवरी को गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग मिला था. पुलिस के मुताबिक गेट नंबर 1 के बाहर अनुपम ने जहां पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी, उसी जगह पर लावारिस बैग पड़ा था.
बाद में गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर ही 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को  गड्ढे में रख दिया, थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ. 


ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: 'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर प्रियंका गांधी और सीएम चन्नी ने दी सफाई, जानें क्या कहा


Lakhimpur Kheri Incident: क्या फिर जेल में जाएंगे Ashish Mishra? सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द करने की मांग