Delhi News: सरकारी स्कूल में दूसरे क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोट का नहीं मिला कोई निशान
Student Death in School: दिल्ली के सरकारी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ने बताया कि सुबह बच्चे को अच्छा खासा छोड़कर आए थे.
Delhi Govt School Student Death: दिल्ली के रोहिणी (Rohini) सेक्टर 22 के सरकारी स्कूल (Govt School) में दूसरी कक्षा के छात्र की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बच्चे की पहचान लक्ष्मी विहार (Laxmi Vihar) के सोहित कुमार (Sohit Kumar) के रूप में हुई है. पुलिस (Delhi Police) ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
सोहित के पिता राजेश कुमार रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. लक्ष्मी विहार के राजेश कुमार ने बताया कि सोहित को वह शुक्रवार सुबह पौने नौ बजे निगम के स्कूल में छोड़कर आए थे. सुबह सोहित ने ब्रेकफास्ट किया था और लंच भी साथ ही लेकर गया था.
बच्चे के पिता ने दी ये जानकारी
पिता राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल से शिक्षिका का उन्हें फोन आया, जिसमें बताया गया कि सोहित की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है और उसे पास के ही अस्पताल ले जाया गया है. जैसे ही वह अस्पताल पहुंचे, डाक्टरों ने उन्हें बच्चे का शव थमा दिया. बच्चे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के अलीपुर गांव के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस अधिकारी ने यह कहा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल में बच्चे के बेहोश होने को लेकर जानकारी मिली थी. फोन पर सूचना मिली थी बच्चे को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें