Jammu-Kashmir: जम्मू के रामबन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बस से संदिग्ध पैकेट मिला है. बस डोडा से रामबन जा रही थी. नाके पर चेकिंग के दौरान बस से यह संदिग्ध पैकेट मिलने की खबर है. संदिग्ध पैकेट में आईईडी होने का शक भी जताया गया है. पैकेट की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंचा है. पैकेट की जांच की जा रही है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस को गुरुवार (24 नवंबर) को सुबह एक संदिग्ध पैकेट मिला था. आशंका जताई गई थी कि संदिग्ध पैकेट को सीमा पार से एक ड्रोन के जरिये गिराया गया. एक ग्रामीण ने पुलिस को विजयपुर क्षेत्र के एक खेत में संदिग्ध पैकेट पड़े होने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
रामबन में रची जा रही थी बड़ी आतंकी साजिश
पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए गूल वन क्षेत्र में एक बैग से तीन आईईडी बरामद किए थे. अधिकारियों के अनुसार, बैग में विस्फोटकों के अलावा तीन पुलों की तस्वीरें भी मिली थी, जिससे ऐसा लगता है कि ये पुल आतंकवादियों के निशाने पर थे.
ये भी पढ़ें: