जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के मांजाकोट में हाइवे पर सुरक्षाबलों को संदिग्ध प्रेशर कुकर मिला है. बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड को मौक़े पर भेज दिया गया है. सुरक्षाबलों ने एहतियात बरतते हुए हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है. बता दें कि आतंकी पिछले कुछ वक्त से इस फिराक में है कि भारत पर बड़ा हमला किया जाए.
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने करीब 6.5 किलो आईईडी विस्फोटक जम्मू कश्मीर भेजा था. इसके बाद पूरे जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी थी. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी अपने में किसी प्लान को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं.
मंजाकोट थाना के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सड़क के किनारे बम जैसी वस्तु मिली. उन्होंने कहा, ‘‘तुरंत समूचे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और सेना के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने वस्तु का निरीक्षण किया.’’ थाना प्रभारी ने बताया कि बालू की बोरियों और बख्तरबंद गाड़ियों से जगह को सुरक्षित करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया.
राजौरी जिले के डीएम ने कहा है कि इस तरह का कुकर मिला है. पहले भी आतंकी हाई के पर इस तरह के प्रेशर कुकर को रखकर वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इसी के चलत प्रशासन कोई लापरवाही नहीं करना चाहता.
यह भी पढ़ें-
रेटिंग एजेंसी ICRA का अनुमान- दिसंबर क्वॉर्टर में 0.7 फीसदी रह सकती है देश की GDP ग्रोथ