मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक लावारिस स्कॉर्पियों पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं. मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध स्कॉर्पियों की जांच के दौरान उसमें से एक बैग भी मिला. जिस पर मुंबई इंडियंस लिखा था और उस बैग में चिट्ठी मिली है.
चिट्ठी में लिखा है- "नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली यह एक झलक है. अगली बार यह समान पूरा होकर आएगा. तुम पूरा फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है. संभल जाना."
9 लोगों से पूछताछ
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में अबतक नौ लोगों से पूछताछ की गई है. इनमें से दो लोगों से गहन पूछताछ हुई है. ये सभी लोग लगभग गवाह के तौर पर हैं. वहीं मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गाड़ी के नंबर प्लेट पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, 'मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे.'
इससे पहले उन्होंने कहा था कि इलाके में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होती है. कुछ सुरक्षाकर्मियों ने वहां पर वाहन को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. वाहन को पुलिस सुरक्षित स्थान पर ले गयी. वाहन के मालिक का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाक सीजफायर समझौते की अमेरिका ने की तारीफ, इसे बताया शांति की तरफ बढ़ाया गया कदम
लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े दाम, जानिए दिल्ली समेत बड़े शहरों में कीमतें