West bengal Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, यह इंडिया गठबंधन नहीं है बल्कि आई डॉट एन डॉट डी डॉट आई डॉट ए डॉट गठबंधन है. ये चोरों का गठबंधन है, इनके इस गठबंधन के कारण ही अगले चुनावों में मोदी जी 400 सीटों के पार हो जाएंगे. 


सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ये भ्रष्टाचारियों, वंशवादी, परिवारवादी और तुष्टीकरण करने वालों का गठबंधन है. ये गठबंधन कुछ गठबंधन नहीं है, आप देख लेना कि मोदी जी अगली बार, 400 पार. इससे पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में राज्य की सीएम के श्रीलंका के राष्ट्रपति से हुई बातचीत पर निशाना साधा. 






ईडी के सामने पेश हुए ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य की सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी बुधवार (13 सितंबर 2023) को ईडी के सामने पेश हुए. ईडी के एक अधिकारी ने कहा, 'बनर्जी को स्कूल भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में साक्ष्य प्रदान करने के लिए कहा गया है. हमारे अधिकारी उनसे घोटाले के संबंध में कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं.'


बनर्जी को बुधवार को ही दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होना था लेकिन ईडी का समन मिलने के बाद अब उनका दिल्ली जाना नहीं हो सकेगा. टीएमसी नेता पर ऐसे आरोप हैं कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में स्कूल में भर्ती के लिए कथित तौर पर कई अनियमितताएं की हैं.


ये भी पढ़ें: अनंतनाग में शहीद हुए डीएसपी हुमायूं भट्ट की कहानी, दो महीने की बेटी के सिर से उठा साया, पिता रहे हैं आईजी