Titagarh School Bomb Blast Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. सुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिखकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से टीटागढ़ के स्कूल में बम विस्फोट मामले का संज्ञाने लेने के लिए कहा है. इसी के साथ उन्होंने गृत्र मंत्री से कहा है कि इस मामले की जांच एनआईए (NIA) से करवाई जाए.
क्या है बम विस्फोट मामला?
बीते शनिवार को कक्षा में पढ़ाई चल रही थी जिस दौरान स्कूल की इमारत की छत पर बम विस्फोट की घटना हुई. पुलिस ने कहा कि देसी बम फटा था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि छात्र और शिक्षक स्कूल की तीन मंजिला इमारत की पहली दो मंजिलों पर स्थित कमरों में थे. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने पहले स्कूल के गेट पर बम फेंकने की योजना बनाई थी, लेकिन वहां भीड़ ज्यादा थी तो उन्होंने अपना इरादा बदला और स्कूल की छत पर बम फेंक दिया.
बम विस्फोट (Bomb Blast) के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी युवकों की उम्र 18 से 19 साल बताई जा रही है. घटना की वजह युवकों में किसी बात को लेकर हुआ आपसी विवाद बताया जा रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि गिरफ्तार चार युवकों में से तीन युवक इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं. एक युवक के पास से 10 जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं.
बीजेपी-टीएमसी के बीच शुरू हुई सियासत
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि शनिवार की घटना इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि "पश्चिम बंगाल में स्कूली छात्र भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते." घोष ने दावा किया, "तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शासन में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र ने अपनी अंतिम यात्रा शुरू कर दी है...युवा पिस्तौल और बम लेकर घूम रहे हैं... क्योंकि पश्चिम बंगाल में कोई रोजगार नहीं है."
ये भी पढ़ें- Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी पर ईडी का एक्शन जारी, 48 करोड़ की संपत्ति जब्त की