पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां आए दिन राजनीतिक हिंसाएं हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के बाद अब भी डर और खौफ का माहौल बना हुआ है. बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में आज बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिंडल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की.


इसके बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर निशान साधा. धनखड़ ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल को खून से लथपथ नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि डर के चलते राज्य में लोकतंत्र आखिरी सांसें गिन रहा है.


उन्होंने कहा- "मैं हाथ जोड़कर सभी से यह अपील करना चाहूंगा कि हम बंगाल को खून से सना हुआ नहीं देखना चाहते हैं. इस धरती पर हिंसा की कोई जगह नहीं है. रबिन्द्रनाथ टैगोर ने कहा- “जहां मन भय रहित है वहां पर सिर ऊंचा है. मैं जानता हूं कि यह पर किसी का मन भयमुक्त नहीं है.”






जगदीप धनखड़ ने कहा- भय इतना ज्यादा है कि लोकतंत्र आखिरी सांसे दिन रहा है. मैं सरकारी अधिकारियों और मुख्यमंत्री से यह अनुरोध करता हूं कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि लोकतंत्र पनपे. मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री आवश्यक कदम उठाएंगे और सरकार सकारात्मक रुख अपनाएगी. हम बंगाल में आग नहीं लगने दे सकते.


ये भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट में घोटाले के आरोपों पर राहुल गांधी बोले- श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं...