Suvendu Adhikari Nomination: पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से आज बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु अधिकारी का मुकाबला इस सीट पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी से होगा. ममता बनर्जी ने दो दिन पहले नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले शुभेंदु ने हल्दिया में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ रोड शो किया.


भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे- शुवेंदु अधिकारी


नामांकन से पहले शुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘’मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार बीजेपी का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए बीजेपी को ही लाएगी. प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है. बीजेपी ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं. इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे.’’


इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''आने वालीएक तारीख को बंगाल में कट मनी के खिलाफ निर्णय होगा. नंदीग्राम में दीदी (ममता) ने कहा कि मैं यहां की लाठी खाई हूं. दीदी मैं 2006-2007 में भी नंदीग्राम आया था. आप किसके कंधे पर बैठी थीं? लाठी पहले कौन खाया? पहले लाठी खाने वाला शुवेंदु अधिकारी था.''





ममता बनर्जी को 50 हज़ार वोटो से हराऊंगा- शुभेंदु


कभी तृणमूल कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अब अपनी पूर्व नेता ममता को ही हराने के लिए दम भरेंगे. ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया. शुभेंदु अधिकारी ने चुनौती दी थी कि वो ममता बनर्जी को 50 हज़ार वोटो से हराएंगे.


बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?


पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.


बंगाल की वर्तमान स्थिति


बंगाल में वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.


यह भी पढ़ें-


Zomato Bengaluru Case: डिलीवरी बॉय का दावा- महिला ने खुद को अपनी ही अंगूठी से मारी थी चोट


Mukesh Ambani Bomb Scare: विस्फोटक वाली कार के तार इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े, तिहाड़ जेल से फोन बरामद