बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो सीमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे: शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को देखते हुए भारत बांग्लादेशी हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज नहीं कर सकता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अगर पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों पर चिंता जताते हुए अल्पसंख्यकों की तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
‘हमले नहीं रुके तो पेट्रापोल सीमा पर करेंगे प्रदर्शन’
अधिकारी ने चेताया, ‘‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की प्रतिक्रिया न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार होगी, जो कहता है कि प्रत्येक क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है. बांग्लादेश को यह समझना चाहिए कि अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करना और उनके अधिकारों का सम्मान करना उसका कर्तव्य है. हम बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि अगर हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो हम पेट्रापोल सीमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.’’
‘बांग्लादेशी हिंदुओं की दुर्दशा नजरअंदाज नहीं कर सकता भारत’
शुभेंदु अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को देखते हुए भारत बांग्लादेशी हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज नहीं कर सकता. अधिकारी ने भाजपा के अन्य नेताओं के साथ मंगलवार को कोलकाता में एक धार्मिक संस्था की ओर से आयोजित विरोध मार्च में भाग लिया.
हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होगी
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं बांग्लादेश के कुछ वीडियो और भाषण देख रहा था, जिसमें कट्टरपंथी लोगों से हिंदुओं की ओर से संचालित दुकानों और व्यवसायों का बहिष्कार करने के लिए कह रहे हैं. हम उनसे इस घृणा को रोकने के लिए कहेंगे नहीं तो न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होगी.’’
यह भी पढ़ें- ‘वोटों के लिए भूल गए, आपके गांव को रजाकारों ने जलाया था’, सीएम योगी ने खरगे पर साधा निशाना