'TMC का एजेंडा हिंदुओं के खिलाफ काम करना है', सुवेंदु अधिकारी ने क्यों लगाया ये आरोप
Suvendu Adhikari On Mamata Banerjee: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी जीत होगी.
!['TMC का एजेंडा हिंदुओं के खिलाफ काम करना है', सुवेंदु अधिकारी ने क्यों लगाया ये आरोप Suvendu Adhikari Said Mamata Banerjee Abhishek Banerjee TMC Agenda Against Hindu 'TMC का एजेंडा हिंदुओं के खिलाफ काम करना है', सुवेंदु अधिकारी ने क्यों लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/48172997ad6983db5d0d23da1cd4ad001707220911957528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suvendu Adhikari On TMC: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर मंगलवार (6 फरवरी) को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीएमसी भ्रष्ट पार्टी है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''टीएमसी कोई पार्टी नहीं है. ये भ्रष्टाचारी कंपनी है. सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ये प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.'''
उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''टीएमसी का एजेंडा है कि भ्रष्टाचार करो और तुष्टीकरण कर हिंदूओं के खिलाफ काम करो. इस एजेंडा पर टीएमसी चल रही है. इनका (टीएमसी) का जाने का वक्त तैयार हो गया है. जनता तैयार है. हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही होने के नाते ना खाऊंगा और ना ही खाने देंगे के एजेंडा पर चल रहे हैं.''
#WATCH | Kolkata | West Bengal LoP Suvendu Adhikari says, "TMC is not a party, it is a corrupt company - a private limited company of Mamata Banerjee and her nephew. They have just one agenda - do corruption, do appeasement and work against Hindus. It is time for them to go.… pic.twitter.com/FA9cuSw6ke
— ANI (@ANI) February 6, 2024
सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर ऐसे समय पर हमला किया है जब ईडी ने मंगलवार को ही मनरेगा कोष के कथित गबन की को लेकर राज्य के कई स्थान में छापेमारी की. अधिकारियों ने कहा कि कथित अनियमितताएं राज्य में मनरेगा के तहत जारी किए गए लगभग 25 लाख फर्जी रोजगार कार्ड से संबंधित हैं.
टीएमसी ने क्या कहा?
ईडी की छापेमारी को टीएमसी ने बदले की राजनीति करार दिया. टीएमसी नेता शशि पांजा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''यह राज्य का बकाया दिए जाने की मांग को लेकर टीएमसी के जारी धरने पर से जनता और मीडिया का ध्यान हटाने की एक कोशिश है. यह प्रतिशोध की राजनीति का एक स्पष्ट उदाहरण है.''
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. की महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर बनी बात, जानें कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)