यूपी: रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, सरकार करेगी 925 रैन बसेरों के इंतजाम
आईएएस दीपक आनंद के घर समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की गई है. यहां तक कि उनके ससुराल पर भी छापेमारी हुई है. आईएएस दीपक आनंद पर दस सालों की नौकरी में काली कमाई करने का आरोप लगा है. दीपक आनंद 2007 में आईएएस बने थे.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पटना,सीतामढ़ी,कटिहार और झारखंड के गोड्डा सहित चार जगहों पर छापेमारी की है. बिहार के डीएम दीपक आनंद के आवास सहित उनके ससुराल कृष्णानंद भगत के यहां सात लोगों की टीम पटना से आई है.