मुंबई: स्‍वाभिमान शेतकारी संगठन के नेता और लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को चेताते हुए कहा है कि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो वह 19 जुलाई से मुंबई में दूध की सप्लाई रोक देंगे. शेट्टी ने कहा, ''डेयरी किसानों को दूध पर सब्सिडी देने के साथ ही गन्ना किसानों का बकाया चुकाया जाए. हम लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं. अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो 16 जुलाई से मुंबई में दूध की सप्लाई रोक दी जाएगी.''


शेट्टी का दावा है कि किसानों को दूध की उचित कीमत नहीं मिल रही है. दूध की कीमत किसानों को पानी की कीमत से भी कम मिलती है. एक लीटर पानी की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर है जबकि दूध की कीमत 17 से 18 रुपये है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को दूध की उचित कीमत दे.





आपको बता दें कि राजू शेट्टी किसानों की मांगों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी सवाल उठाते रहे हैं. शेट्टी की पार्टी स्‍वाभिमान शेतकारी संगठन 2017 तक बीजेपी के साथ रही थी. हालांकि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गठबंधन तोड़ लिया था.


साल में दो बार होगा NEET और JEE का एग्जाम, ये हुए हैं बड़े बदलाव