स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: देश के सबसे स्वच्छ राज्यों और शहरों की पूरी लिस्ट, जानिए किस नंबर पर है आपका शहर
स्वच्छता सर्वेक्षण: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ राज्यों और शहरों की लिस्ट जारी कर दी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ राज्यों और शहरों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट अलग अलग श्रेणियों में जारी की गई है. पहली लिस्ट में ऐसे शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहीं दूसरी लिस्ट ऐसी है जिनकी आबादी 10 लाख से कम हैं.
इसी तरह स्वच्छ राज्यों की लिस्ट भी जारी हुई है. राज्यों की भी दो श्रेणियों में सूची जारी की गई है. राज्यों की पहली सूची में 100 से ज्यादा शहरी स्थानीय निकाय हैं और दूसरी लिस्ट में 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय हैं.
100 से ज्यादा शहरी स्थानीय निकाय वाले सबसे स्वच्छ राज्य
1- छत्तीसगढ़, 2- महाराष्ट्र, 3- मध्य प्रदेश, 4- गुजरात, 5- पंजाब, 6- आंध्र प्रदेश, 7- उत्तर प्रदेश, 8- ओडिशा, 9- राजस्थान, 10- तमिलनाडु.
100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले सबसे स्वच्छ राज्य
1- झारखंड, 2- हरियाणा, 3- उत्तराखंड, 4- सिक्किम, 5- असम, 6- हिमाचल प्रदेश, 7- गोवा, 8- तेलंगाना, 9- नागालैंड, 10- मणिपुर.
10 लाख से अधिक आबादी वाले स्वच्छ शहरों की लिस्ट
1- इंदौर, 2- सूरत, 3- नवी मुंबई, 4- विजयवाड़ा, 5- अहमदाबाद, 6- राजकोट, 7- भोपाल, 8- चंडीगढ़, 9- विशाखापट्टनम, 10- वडोदरा, 11- नासिक, 12- लखनऊ, 13- ग्वालियर, 14- थाणे, 15- पुणे, 16- आगरा, 17- जबलपुर, 18- नागपुर, 19- गाजियाबाद, 20- प्रयागराज.
10 लाख से कम आबादी वाले स्वच्छ शहरों की लिस्ट
1- अंबिकापुर, 2- मैसूर, 3- नई दिल्ली, 4- चंद्रपुर, 5- खारगौन, 6- तिरुपती, 7- जमशेदपुर, 8- गांधीनगर, 9- धुले, 10- राजनंदगांव, 11- बिलासपुर, 12- उज्जैन, 13- रायगढ़, 14- बुरहानपुर, 15- सिंगरौली, 16- छिंतवाड़ा, 17- करनाल, 18- अंबरनाथ, 19- मीरा भयंदर, 20- पनवेल.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक 5' के उत्पादन के लिए भारत से साझेदारी पर विचार कर रहा है रूस
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से की मांग- कुलभूषण जाधव को मुकदमे के लिए मिले भारतीय वकील