दिल्ली के नगर निगमों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की बड़ी मुहीम चलाई जा रही है. इस अभियान के तहत जागरुकता मुहीम के साथ-साथ कड़ाई से उसको पालन करवाने का भी काम हो रहा है. तीनों नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत तेजी से काम कर रहे हैं. इसमें अस्वच्छता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को ध्यान में रखते हुए कदम भी उठाए जा रहे है.
दक्षिणी दिल्ली निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने आज दक्षिणी जोन की उपायुक्त डॉ सोनल स्वरूप के साथ दक्षिणी जोन का निरीक्षण कर, क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं व निगम सुविधाओं का जायजा लिया. इस निरीक्षण के दौरान जोन के सभी उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे. इस निरीक्षण के दौरान कूड़े के उचित निष्पादन के लिए जोन में चल रही विभिन्न कंपोस्टिंग साइट का भी दौरा किया गया. साथ ही अधिकारियों से कहा गया है कि वह नागरिकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करें और होम कंपोस्टिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दें.
सभी जोनों में कंपोस्ट प्लांट लगाए गए
दक्षिणी दिल्ली आयुक्त ज्ञानेश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वक्त निगम स्वच्छ रैंकिंग में सुधार लाने के लिए कई नए और अनूठे कदम उठा रहा है. जिसके तहत कूड़े के निष्पादन के लिए सभी जोनों में कंपोस्ट प्लांट लगाए गए. ओडीएफ ++ प्रमाणपत्र प्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लैंडफिल साइटों की ऊंचाई कम की गई, सार्वजनिक स्थानों पर नीले और हरे कूड़ेदान लगाए गए, गार्बिज कैफे, खिलोना बैंक, जूता बैंक नेकी की दीवार, प्लास्टिक लाओ थैला ले जाओ जैसे अभियानों की शुरुआत की गई. बाजारों में रात में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है.
पहले से ही निगम की तरफ से मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के सहयोग से स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है. पार्कों में सूखी पत्तियों व रसोई के गीले कचरे से कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा नए सीएंडई प्लांट और लैंडफिल साइट के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी में नन के साथ बदसलूकी: अमित शाह ने दिया जांच का भरोसा, राहुल का RSS पर निशाना
पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार, कागजों में हुआ शौचालयों का निर्माण