Swami Prasad Maurya Remarks: 'रामराज हटाओ और...', स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया ये ट्वीट तो भड़की बीजेपी, क्या कुछ कहा?
Swami Prasad Maurya Tweet: स्वामी प्रसाद मौर्या रामचरितमानस के दोहे को लेकर लंबे वक्त तक विवाद करने के बाद बीते कई दिनों से शांत थे. अब उन्होंने रामराज पर कटाक्ष किया है.
Swami Prasad Maurya On Ramrajya: रामचरितमानस के दोहे को लेकर लंबे समय तक आक्रामक रहे स्वामी प्रसाद मौर्या की गाड़ी ने फिर एक बार फिर गेयर बदल लिया है. इस बार स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामराज पर कटाक्ष किया है.
ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामराज के ऊपर हमला बोला है. वहीं स्वामी के इस हमले पर बीजेपी आक्रामक हो गई है और कह रही है स्वामी एक धर्म को टारगेट करते हैं जिससे वह सपा को ही हानि पहुंचा देंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्या रामचरितमानस के दोहा को लेकर लंबे समय तक विवाद करने के बाद पिछले कई दिनों से शांत थे. इसके बाद उन्होंने गुरुवार (18 मई) को फिर राम को निशाने पर लेकर आवाज बुलंद की और कहां रामराज धोखा है.
उन्होंने कहा, "पहले भी रामराज के नाम पर कभी शम्बूक का सिर काटा गया तो कभी एकलव्य का अंगूठा और अब दलितों, आदिवासियों पिछड़ों का आरक्षण काटा जा रहा है, यानी संविधान प्रदत्त आरक्षण खत्म किया जा रहा है. जागो सावधान हो जाओ. रामराज हटाओ-आरक्षण बचाओ."
स्वामी के ट्वीट पर बोले सपा नेता
स्वामी प्रसाद के ट्वीट पर एबीपी न्यूज़ ने स्वामी से बात करने की कोशिश की, दिन में कोई जवाब नहीं मिला. स्वामी के ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ने लगा तो सपा के नेता अमीक जमाई से एबीपी ने बात की.
इस पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या सच्चे आदमी हैं जो बोलते हैं, अच्छी बात बोलते हैं. भारत में राम की कई परिकल्पना है, एक गांधी की है लोहिया की है और एक पूंजीपतियों की है इसी का विरोध स्वामी मौर्या कर रहे हैं.
अमीक ने कहा कि समाजवादी लोग अखिलेश यादव हो चाहे स्वामी प्रसाद मौर्य और रामचरितमानस का विरोध नहीं करते. घर के अंदर की बात है कुछ लाइनें हैं जिनमें घर के अंदर विरोध है, उसी बात का विरोध करते हैं जो लोग पिछड़ों को जूते की नोक पर रखते हैं उनका विरोध करते हैं.
बीजेपी ने स्वामी के बयान की निंदा की
स्वामी का यह ट्वीट आते ही बीजेपी आक्रामक हो गई. बीजेपी ने कहा, "रामराज का नारा सबका नारा है. रामराज्य क्या है बीजेपी कहती है सबका साथ, सबका विश्वास सबको साथ लेकर चलना कोई भेदभाव नहीं यही रामराज्य है. स्वामी प्रसाद मौर्य एक ही धर्म को टारगेट करने में लगे हैं."
बीजेपी की तरफ से कहा गया, "स्वामी समाजवादी पार्टी को भी हानि पहुंचा कर उनका ठिकाना कहीं और होने वाला है. इसलिए एक धर्म को टारगेट कर रहे हैं. बयान की निंदा करते हैं, किसी भी धर्म को आहत नहीं करना चाहिए. बीजेपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के इन बयानों को इस बात से जोड़कर देख रहे हैं कि इससे सपा की भी हानि ही होगी."
ये भी पढ़ें- The Kerala Story: '...तो अगली सुनवाई से पहले जज भी फिल्म द केरला स्टोरी देखेंगे', जब SC में बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़