रायपुर में युवा महोत्सव का आगाज, CM भूपेश बघेल ने दिया 'खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नया नारा दिया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का छत्तीसगढ़ के साथ गहरा संबंध रहा है.
रायपुर: स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Birth Anniversary) के अवसर पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में हुआ. राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महोत्सव का शुभारंभ किया.
राज्यपाल उइके ने युवा महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्रामीण खेलों, लोक नृत्य, ललित कला और शास्त्रीय संगीत पर आधारित प्रतियोगिताओं से ग्रामीण खेल प्रतिभाएं निखर कर बाहर आएंगी और प्रदेश की स्थानीय कला संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों के द्वारा लोक नृत्य पर आधारित मार्च पास्ट की प्रशंसा करते हुए प्रत्येक दल को 5-5 हजार की राशि देने की घोषणा की. राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा महोत्सव के मंच से छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के लोगो का भी विमोचन किया. हाल ही में सरकार ने छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है.
महोत्सव के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी नृत्य कर रहे कलाकारों के पास पहुंचे. उन्होंने कलाकारों से गेंड़ी ली और स्वयं भी गेंड़ी पर चढ़े. मुख्यमंत्री के साथ विधायक मोहन मरकाम भी गेंड़ी पर चढ़े. इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उमेश पटेल भी उपस्थित थे.
'विवेकानंद ने छत्तीसगढ़ में बिताए थे 2 साल' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष महत्व का है, क्योंकि आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का छत्तीसगढ़ के साथ गहरा संबंध रहा है. उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 2 साल छत्तीसगढ़ में बिताए थे.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ''स्वामी विवेकानंद ने बूढ़ापारा स्थित जिस डे भवन में 2 वर्षों तक वे ठहरे थे, उस भवन को स्वामी विवेकानंद स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके बदले में डे चेरिटेबल ट्रस्ट को मलेरिया क्षय रोग अस्पताल कालीबाड़ी में भूमि प्रदान करने संबंधी दस्तावेज ट्रस्ट को सौंपी गई.'' मुख्यमंत्री ने इस दौरान खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नया नारा दिया.
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि राज्य के युवा तीन दिनों तक राजधानी रायपुर में अपनी कला का बहुरंगी छटा बिखेंरेगे. इस महोत्सव में 7000 से अधिक युवा और कलाकार भाग ले रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और ओलंम्पिक पदक विजेता विजेन्दर सिंह भी महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हारता कोई नहीं, खिलाड़ी या तो जीतता है या सीखता है.
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की सराहना की और कहा कि यह अच्छी बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों को अपनी प्राथमिकता में रखा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को केवल मान और सम्मान चाहिए.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, विधायक मोहन मरकाम, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, शैलेष पाण्डेय और अनिता योगेन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव आर पी मंडल, पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी, राजस्व मंडल के अध्यक्ष सी के खेतान, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़: नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने लहराया परचम, सभी 10 जगह दर्ज की जीत
मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को किया टैक्स फ्री