एक्सप्लोरर
Advertisement
स्वामी विवेकानंद की जयंतीः राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कोलकाता पहुंचकर बेलूर मठ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हावड़ा जिले में स्थित बेलूर मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है.
नई दिल्लीः विवेकानंद की जयंति पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस पार्टी ने बधाई दी है. विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. विवेकानंद की जयंति पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, ''स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. इस महान विद्वान, भिक्षु और दूरदर्शी के सम्मान में जिन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया है, विशेष रूप से युवाओं को, हम इस दिन को राष्ट्रवाद के रूप में याद करते हैं.''
वहीं पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कोलकाता पहुंचकर बेलूर मठ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हावड़ा जिले में स्थित बेलूर मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है. पीएम मोदी बेलूर मठ में रात गुजारने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोदी रविवार को तड़के उठे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मंदिर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी मंदिर की मुख्य इमारत में पहुंचे और उन्होंने रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विविकानंद की जयंति पर अमित शाह ने कहा, ''अपने अकूत ज्ञान भंडार व ओजस्वी विचारों से सम्पूर्ण विश्व को भारतीय संस्कृति की सुगन्ध से पल्लवित करने वाले युवा आदर्श, प्रकाण्ड विद्वान युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके चरणों में शत्-शत् नमन व समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं''
वहीं कांग्रेस ने कहा, ''स्वामी विवेकानंद एक ऐसा व्यक्तित्व जो बहुत कम समय तक इस धरा पर रहा, परन्तु उनके विचारों की रोशनी से समस्त दुनिया आज भी जगमग है. समरसतावादी हिंदुस्तान और धर्म का असली मतलब दुनिया को समझाने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटिशः नमन.''अपने अकूत ज्ञान भंडार व ओजस्वी विचारों से सम्पूर्ण विश्व को भारतीय संस्कृति की सुगन्ध से पल्लवित करने वाले युवा आदर्श, प्रकाण्ड विद्वान “युग प्रवर्तक” स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके चरणों में शत्-शत् नमन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/cmV3tzxWyW
— Amit Shah (@AmitShah) January 12, 2020
कोलकाता: बेलूर मठ में बोले पीएम मोदी- CAA नागरिकता देने वाला कानून है, छीनने वाला नहींस्वामी विवेकानंद... एक ऐसा व्यक्तित्व जो बहुत कम समय तक इस धरा पर रहा, परन्तु उनके विचारों की रोशनी से समस्त दुनिया आज भी जगमग है। समरसतावादी हिंदुस्तान और धर्म का असली मतलब दुनिया को समझाने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटिशः नमन।#SwamiVivekanandJayanti pic.twitter.com/s5lH8Vao4I
— Congress (@INCIndia) January 12, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion