नसीरूद्दीन पर सुषमा स्वराज के पति का हमला, कहा- देश ने आपको नाम और पैसा दिया, लेकिन आप अहसान फरामोश हैं
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की ऑनलाइन लड़ाई देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस लड़ाई की काफी चर्चा हो रही है. लोग भी इस पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं.
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की ऑनलाइन लड़ाई देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस लड़ाई की काफी चर्चा हो रही है. लोग भी इस पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं. अब मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात ट्विटर के माध्यम से कही है. उन्होंने नसीर को कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है कि आप अनुपम से अधिक काबिल हैं, तो आप गलत हैं.
उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किए और अपनी बात कही. उन्होंने कहा- 47 साल पहले जब मैं कानून की पढ़ाई कर रहा था तब से अनुपम खेर को जानता हूं. अनुपम और किरण तब महान डारेक्टर बलवंत गार्गी के पास थिएटर सीख रहे थे. 1971 में मैंने किरण को स्टेज पर प्ले करते देखा था. वो बैडमिंटन प्लेयर भी थीं. उनके पिता आर्मी में थे और उनका परिवार शहर के अमीर परिवारों में से एक था.
Mr.Naseeruddin Shah : I am one of the contemporaries of Anupam Kher. I have known him for 47 years and more. I was doing my law and @AnupamPKher and @KirronKherBJP were studying theatre under the legendary Director Balwant Gargi. pic.twitter.com/NLjY140k1H
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
She was definitely India Badminton Champion and M.A.(Political Science) First Class First. The family - Ohh ! what a family ! Her father was a distinguished army officer. They were one of the illustrious and richest families of the City.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
उन्होंने आगे लिखा- शहर किरण को जानता है. वो खूबसूरत थीं. बार्ड्स ने उनके लिए कविता लिखी थी. अनुपम भी कमाल के एक्टर थे जब वो स्टेज पर होते थे तब दर्शक किसी और दुनिया में पहुंच जाते थे. श्रीनगर में उनका घर था. कश्मीरी पंडितों को वहां से भगाए जाने की वजह से उनका परिवार वहां नहीं रह पाया. क्या उन्हें अपना दर्द कहने की इजाजत नहीं है? आपके पास ऐसा क्या है जो अनुपम के पास नहीं है. आपको ऐसा लगता है कि आप अनुपम से बेहतर अभिनेता हैं तो दुखी मन से आपको बता दूं कि आप गलत हैं.
She was definitely India Badminton Champion and M.A.(Political Science) First Class First. The family - Ohh ! what a family ! Her father was a distinguished army officer. They were one of the illustrious and richest families of the City.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
She was definitely India Badminton Champion and M.A.(Political Science) First Class First. The family - Ohh ! what a family ! Her father was a distinguished army officer. They were one of the illustrious and richest families of the City.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
of Kashmir. Is he not entitled to weep out his pain ? What is it that you have and Anupam Kher does not have ? You think you are a better actor than Anupam Kher ? You are sadly mistaken.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
स्वराज कौशल ने आगे लिखा- मिस्टर नसीरूद्दीन शाह आप एहसानफरामोश हैं. देश ने आपको नाम दिया, इज्जत दी औऱ पैसा दिया. लेकिन अब भी आप गलतफहमी में हैं. आपने दूसरे धर्म में शादी की, आपके भाई भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल बने. क्या आपको एक समान अवसर नहीं मिले. फिर भी आप खुश नहीं हैं और ऐसी बातें कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा- जब आप सबको दोषी मानते हैं तो ये आपकी अंतरात्मा है. और अगर अनुपम अपना अपने ही देश में विस्थापन का दर्द बयान करते हैं तो ये मनोरोग है. आप देश के प्रति शुक्रगुजार नहीं हैं जिसने आपको सब कुछ दिया. किरण दो बार एमपी बनीं. अनुपम अपनी मेहनत से स्टार बने. वो एक जेंटलमैन हैं लेकिन आप जब बोलते हैं तो छोटे नजर आते हैं. आपका गुस्सा और हताशा दिखाई देती है.
Mr.Naseeruddin Shah, you are an ungrateful man. This country gave you all the name, fame and money. Yet you are a disillusioned man. You married outside your religion. No one ever said a word. Your brother became Lt.General of the Indian Army. Have you not been given more
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
than an equal opportunity. Yet you are unhappy. You speak of apathy and discrimination. When you do all the blabbering, it is your 'conscience'. When Anupam speaks his pain on being declared homeless in his own country, it is 'psychophancy'. You are being thankless to the
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
country that gave you everything. Kirron has been twice elected as a Member of Parliament. Anupam is a star in his own right. Look at his response. It is that of a gentleman. When you spoke, you looked small and petty. Suffice it to say that your anger is your frustration.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020