Swati Maliwal On Pandav Nagar Case: दिल्ली में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. नए साल की शुरुआत होते ही गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. पहले सुल्तानपुरी के कंझावला में अंजलि की दर्दनाक एक्सीडेंट और मौत हुई. उसके बाद पांडव नगर इलाके से एक और दरिंदगी की खबर सामने आई. यहां एक शख्स ने एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और जब वो नहीं मानी तो उसे तेजाब फेंकने की धमकी दे दी.


इस मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अब तक अंजलि की दर्दनाक मौत पर देश बहस ही कर रहा है और दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक और दरिंदगी की खबर आ चुकी है."


'कब तक ये चलेगा?'


स्वाती मालीवाल ने मामले की जानकारी देते हुए लिखा, "एक आदमी ने लड़की को अपनी गाड़ी के अंदर खींचने की कोशिश की और जब लड़की ने विरोध किया तो उसे तेजाब से जलाने की धमकी दी. लड़की को चोटें भी आई हैं. कब तक ये चलेगा?"






क्या है पूरा मामला?


मामला ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है, जहां साथ में नया साल न मनाने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि एक युवक ने पीड़िता को जबरन जश्न में शामिल होने के लिए कहा. जब पीड़िता ने चलने से इनकार कर दिया तो युवक ने युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी दी.


लड़की की उम्र महज 19 साल


इस दौरान, घटनास्थल पर मौजूद एक राहगीर ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर, जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लड़की की उम्र 19 वर्ष है. पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है. खींचतान के दौरान युवती घायल भी हुई है, जिसके बाद युवती को प्राथमिक इलाज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Exclusive: 'कभी उसके मुंह से अंजलि का नाम नहीं सुना,' कंझावला केस में निधि के पड़ोसी का बड़ा बयान