Swati Maliwal Assault Case: CM हाउस के CCTV से छेड़छाड़, मालीवाल से कथित मारपीट के समय की क्लिप गायब, विभव कुमार का फोन भी फॉर्मेट
Swati Maliwal-Bibhav Kumar: विभव कुमार को दिल्ली पुलिस की पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को गिरफ्तार किया गया था.
Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस ने अब इस फोन को एक्सपर्ट के पास भेजा है, ताकि इसमें मौजूद डाटा के बारे में पता चलाया जा सके. पुलिस ने ये भी बताया है कि सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है. घटना के समय का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट किया था. पुलिस का कहना है कि वह फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं. इसलिए डाटा रिकवर करने के लिए एक्सपर्ट के पास फोन भेजा गया. दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया है कि सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का डीवीआर नहीं दिया गया है. डीवीआर को डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर जाना जाता है, जिसमें कैमरे की रिकॉर्डिंग स्टोर होती है. डीवीआर के लिए पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था.
सीसीटीवी से हुई है छेड़छाड़
जांच में सामने आया है कि जेई स्तर के अधिकारी के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर का एक्सेस नहीं है. सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं. दिल्ली पुलिस को जेई यानी जूनियर इंजीनियर के जरिए सिर्फ एक वीडियो पैन ड्राइव मिली, जोकि जांच के दौरान ब्लैंक निकली. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि घटना के समय का सीसीटीवी भी गायब है.
पुलिस द्वारा जब्त सीसीटीवी में घटना के दौरान का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रही है. दिल्ली पुलिस ने विभव की रिमांड लेने के दौरान ये बात कोर्ट को भी बताई है. पुलिस को आशंका सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है और सीएम हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई है.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए विभव कुमार
वहीं, विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया. शनिवार दोपहर विभव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी. हालांकि, उसे निर्थक करार देते हुए निपटारा कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम के सहयोगी को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया, जिन्होंने विभव कुमार को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
विभव को मुंबई लेकर जा सकती है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की तरफ से विभव कुमार की सात दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी. पुलिस ने अदालत को बताया कि वह मारपीट के आरोपों की जांच के लिए विभव कुमार से पूछताछ करना चाहती है. पुलिस ने ये भी आरोप लगाए गए हैं कि विभव ने सीएम हाउस में सबूतों को मिटाने का काम भी किया है. हालांकि, उनके वकील ने कहा कि वह सीएम हाउस गए ही नहीं थे.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि विभव कुमार ने अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया है. उन्होंने मोबाइल में खराबी का हवाला देकर उसे मुंबई में फॉर्मेट कर दिया. पुलिस ने अदालत को बताया कि मोबाइल से डिलीट डेटा को हासिल करने के लिए मुंबई जाने की जरूरत होगी. दलीलें सुनने के बाद अदालत ने विभव कुमार को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा.
स्वाति मालीवाल ने लगाया है मारपीट का आरोप
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने पुलिस में दर्ज करवाई एफआईआर में कहा है कि विभव कुमार ने 13 मई को उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट की थी. मालीवाल ने कहा कि पिटाई की वजह से उन्हें चोटें आई हैं. उन्होंने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज करवाया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि स्वाति मालीवाल के आरोप निराधार हैं. विभव कुमार ने कोई मारपीट नहीं की है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी मुख्यालय तक आज मार्च निकालेगी AAP, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी ये बड़ी चुनौती