Delhi CM Arvind Kejriwal: 'हम अभी तक खत्म हो गए होते...', केजरीवाल पर किसका हाथ, मंच से किया खुलासा
Swati Maliwal News: केजरीवाल ने कहा कि PM हमारी पार्टी खत्म करने के लिए ऑपरेशान झाड़ू चला रहे हैं. ये हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे हैं ताकि पार्टी खत्म हो जाए, लेकिन हमारे ऊपर बजरंगबली का हाथ है.
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी लड़ाई एक बार फिर चरम पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. रविवार (19 मई 2024) को केजरीवाल ने बीजेपी मुख्यालय के लिए निकलने से पहले पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए.
केजरीवाल ने कहा कि पीएम हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए ऑपरेशान झाड़ू चला रहे हैं. ये हमारे सभी बड़े नेता को जेल में डालना चाहते हैं ताकि पार्टी खत्म हो जाए, लेकिन हमारे ऊपर बजरंगबली का हाथ है. हम हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं और इससे बाहर भी निकल जाएंगे.
'जिस तरह चुनौतियों से निकले, वह चमत्कार से कम नहीं'
केजरीवाल ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे बहुत बड़ी चुनौतियां आने वाली हैं. इनसे लड़ने के लिए तैयार रहना है. एक बात याद रखना कि अतीत में जितनी चुनौतियां और मुसीबतें हमारे सामने आईं और हम आराम से निकल गए, ये कोई चमत्कार से कम नहीं है. ये सब एक ही वजह से है कि ऊपर वाले का हाथ आपके ऊपर है.
'हम हर समस्या से निकल जाएंगे, हमारी मंशा ठीक है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजरंगबली का हाथ आपके ऊपर है. अगर ये हाथ नहीं होता तो आज तक हम खत्म हो चुके होते. ऊपर वाला आपके साथ है, बस आप डगमगाना मत. बहुत बड़ी-बड़ी चुनौतियां अभी आएंगी. हम उन सबसे निकल जाएंगे क्योंकि हमारी मंशा ठीक है. हम समाज के लिए काम करना चाहते हैं, हम देश के लिए काम करना चाहते हैं.
'जेल ममें रामायण और गीता पढ़कर हुआ और मजबूत'
केजरीवाल ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि आप हम सबको कितना भी परेशान कर लो, हम डरने वाले नहीं हैं. आप हमारी विचारधार को कैद नहीं कर पाओगे. उन्होंने कहा कि जेल में रहने के दौरान मैंने उस समय का अच्छे से इस्तेमाल किया है. मैंने जेल में दो बार गीता पढ़ी है, एक बार रामायण पढ़ लिया.
'पंजाब के सीएम और विधायक भी आने को तैयार थे'
केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के सीएम भगवंत मान और वहां के कई विधायक भी आने वाले थे, लेकिन मैंने उन्हें आने से मना कर दिया. मैंने उन्हें कहा है कि अगर आज ये हम सबको गिरफ्तार करते हैं तो आप लोग कल गिरफ्तारी देने के लिए आ जाना.
ये भी पढ़ें