Swati Maliwal Assault Case: अपने निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद शनिवार (18 मई 2024) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दी और कहा कि वे रविवार (19 मई 2024) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय तक मार्च करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ रविवार सुबह (19 मई 2024) दिल्ली पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मार्च को लेकर कोई अनुमति नहीं मांगी गई है. इसलिए उन्हें भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा पुलिस ने आप के प्रदर्शन को देखते हुए एहतियातन कुछ ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. इसके मुताबिक, डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा.
आप का आरोप- बिभव की गिरफ्तारी बीजेपी की साजिश
बिभव कुमार को 13 मई को सीएम के आधिकारिक आवास पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. आप ने स्वाति मालीवाल के सभी आरोपों को गलत बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया है और दावा किया है कि ये आरोप केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की साजिश का हिस्सा है.
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये किया बीजेपी पर हमला
बिभव कुमार की गिरफ्तारी के लगभग एक घंटे बाद अपने आवास पर एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, “लोग देख रहे हैं कि ये लोग (भाजपा) किस तरह आप के पीछे पड़े हैं. वे एक के बाद एक हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे हैं. उन्होंने मुझे, मनीष सिसौदिया (पूर्व डिप्टी सीएम), सत्येंद्र जैन (पूर्व मंत्री) और संजय सिंह (राज्यसभा सांसद) को जेल में डाल दिया. आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया गया. वे कह रहे हैं कि वे राघव चड्ढा (आप सांसद) को जेल में डाल देंगे, जो अभी लंदन से लौटे हैं. वे कह रहे हैं कि कुछ दिनों में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को भी सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.”
पीएम से कहा- नहीं कुचल पाएंगे आम आदमी पार्टी को
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप एक के बाद एक लोगों को जेल में डालकर 'जेल का खेल' खेल रहे हैं... मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों, सांसदों, सभी के साथ रविवार दोपहर को भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं. आप जिसे चाहो तुरंत जेल में डाल दो. आप सोचते हैं कि आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर उसे कुचल देंगे, यह इस तरह कुचली जाने वाली नहीं है.''
'अच्छा काम करने की वजह से हमें निशाना बनाया जा रहा है'
आप प्रमुख ने कहा कि पार्टी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि आप सरकार ने दिल्ली में स्कूलों, स्वास्थ्य सेवाओं और बिजली आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ मुफ्त बिजली प्रदान करने जैसे अच्छे काम किए हैं. केजरीवाल ने कहा, "वे ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए वे दिल्ली में सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहते हैं, वे दिल्ली के अस्पतालों का कामकाज बंद करना चाहते हैं, वे मुफ्त बिजली बंद करना चाहते हैं."
सीएम ने कहा कि आप नेताओं की गिरफ्तारी से पार्टी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. आप एक ऐसा विचार है जो देश भर के लोगों के दिलों तक पहुंच गया है. आप हमारे जितने नेताओं को जेल में डालेंगे, यह देश उनसे 100 गुना ज्यादा नेता पैदा करेगा.
BJP ने करार दिया इसे नाटक, कहा- 25 को जनता नकारेगी
दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने केजरीवाल के इस एलान के बाद कहा कि हर गुजरते दिन के साथ केजरीवाल के नाटक दिल्ली की जनता के सामने उजागर हो रहे हैं. बीजेपी कार्यालय पर कल का प्रदर्शन एक और नाटक है और ऐसे सभी नाटकों के बावजूद दिल्ली के लोग 25 मई को AAP और कांग्रेस गठबंधन को खारिज कर देंगे.”
1 जून तक के लिए केजरीवाल को मिली है अंतरिम जमानत
बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार किए जाने के 50 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत मिली थी. उन्हें यह अंतरिम जमानत 1 जून तक के लिए दी गई थी. इसी मामले में सिसौदिया फिलहाल जेल में हैं और संजय सिंह जमानत पर हैं. जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में अब भी जेल में ही बंद हैं.
ये भी पढ़ें