Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट करने के आरोप के मामले में विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. आरोपी विभव कुमार को पुलिस रिमांड के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास लेकर जा सकती है. यहां पुलिस सीन ऑफ क्राइम का रीक्रिएशन कर सकती है. ये जानकारी एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने दी.
दिल्ली पुलिस ने रविवार (19 मई, 2024) को ही सीएम आवास से कुछ गैजेट्स और सीसीटीवी का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड) अपने कब्जे में लिया है. पुलिस अब स्वाति मालीवाल के बयान और विभव से अब तक हुई पूछताछ के आधार पर जब्त डीवीआर की फुटेज को चेक करेगी.
दिल्ली पुलिस क्या जानना चाहती है?
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ये जानना चाहती है कि जो बयान स्वाति मालीवाल ने दिया और विभव ने जो पूछताछ में बताया है क्या वह CCTV के DVR की घटना वाले दिन की रिकॉर्डिंग से आपस में मेल खाता है या नहीं.
इसके अलावा दोबारा एफएसएल (FSL) की टीम सीएम हाउस पुलिस के साथ आ सकती है. दरअसल कोर्ट स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोप के मामले में विभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज चुकी है.
मामला क्या है?
अरविंद केजरीवाल के घर से 13 मई को पीसीआर कॉल की गई थी. मामले में स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर विभव ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें बुरी तरीके से मारा-पीटा. पूरे मामले को लेकर बीजेपी और AAP एक दूसरे पर निशाना साध रही है.
AAP और बीजेपी ने क्या कहा?
AAP नेता आतिशी ने हाल ही में कहा था कि ये बीजेपी की साजिश है और इसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं. वहीं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि ये ही AAP का असली चेहरा है.