Swati Maliwal Case: विभव कुमार को आज कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस, रिमांड हो रही है खत्म
Bibhav Kumar Remand: AAP की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप के मामले में आरोपी विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. दिल्ली पुलिस तीस हजारी कोर्ट में कुमार की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है.
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के आरोप के मामले में घमासान जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस मामले में आरोपी विभव कुमार को पांच दिन की रिमांड खत्म होने के कारण शुक्रवार (24 मई, 2024) को तीस हजार कोर्ट में फिर पेश करेगी.
दिल्ली पुलिस आज विभव कुमार की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में पिछली सुनवाई में विभव कुमार की दिल्ली पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ पांच दिन की रिमांड दी थी.
विभव कुमार की रिमांड के दौरान क्या-क्या हुआ?
विभव कुमार को रिमांड के दौरान दिल्ली पुलिस मुंबई की तीन जगहों पर लेकर गई थी. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि विभव कुमार ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट किया था. साथ ही पुलिस कुमार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर ले जाकर सीक्वेंस ऑफ इवेंट का रीक्रिएशन कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने सीएम हाउस के डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (डीवीआर) भी जब्त किया है.
क्या आरोप है?
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में विभव कुमार ने 13 मई को उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की. इसको लेकर कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने विभिन्न आईपीसी की धारा में एफआईआर दर्ज की है.
विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने विभव कुमार (Bibhav Kumar) के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना), धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) और धारा 323 (हमला करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस में आया BJP कैंडिडेट कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं- 'जो लोग...'